27 जनवरी को देशभर के बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, 5-डे वर्क वीक की मांग पर अड़े

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे समय रहते निपटा लें. देशभर की बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर 27 जनवरी, 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: AI

नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे समय रहते निपटा लें. देशभर की बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर 27 जनवरी, 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इस हड़ताल का सबसे मुख्य कारण बैंकों में 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की लंबे समय से लंबित मांग है. अब यह देखना होगा कि क्य उनकी यह मांग सुनी जाएगी या नहीं.

क्यों हो रही है यह हड़ताल?

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 9 प्रमुख संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है. उसका आरोप है कि सरकार उनकी जायज मांगों पर चुप्पी साधे बैठी है. यूनियनों के अनुसार, मार्च 2024 में वेतन संशोधन के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि बैंकों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाएगा, लेकिन समझौते के महीनों बाद भी सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

क्या हैं यूनियन की शर्तें?

  1. बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया है कि वे काम के घंटों में कोई कटौती नहीं चाहते हैं. उनका प्रस्ताव है कि:
  2. शनिवार की छुट्टी के बदले, सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम किया जाएगा.
  3. वर्तमान में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, लेकिन यूनियनें सभी शनिवार को छुट्टी की मांग कर रही हैं.

दूसरे संस्थानों का दिया हवाला

यूनियनों का तर्क है कि जब भारतीय रिजर्व बैंक, LIC और स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े वित्तीय संस्थान पहले से ही 5-डे वर्क वीक पर काम कर रहे हैं, तो कमर्शियल बैंकों के साथ भेदभाव क्यों. उनका कहना है कि सरकारी कार्यालय और मुद्रा बाजार भी शनिवार को बंद रहते हैं, ऐसे में बैंकों में भी यही नियम लागू होना चाहिए.

आम जनता पर क्या होगा असर?

हालांकि हड़ताल 27 जनवरी को है, लेकिन इसके कारण चेक क्लियरिंग, कैश डिपॉजिट और अन्य काउंटर सेवाओं में भारी व्यवधान आ सकता है. बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय लेन-देन या तो डिजिटल माध्यम (Net Banking/UPI) से करें या हड़ताल की तारीख से पहले पूरे कर लें.

Tags :