Suspected ISIS Terrorist Arrested: रांची में सुरक्षा बलों को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली. बोकारो जिले के पेटवार निवासी अशर दानिश नामक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस द्वारा एक साथ मिलकर पूरा किया गया.
अशर को रांची के इस्लामनगर इलाके से पकड़ा गया. दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर स्पेशल सेल लंबे समय से उसकी तलाश में थी. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और योजनाओं का पता लगाया जा सके.
इसी दिन दिल्ली में एक और संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी आफताब को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई देश भर में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस ऑपरेशन को गोपनीय और सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. आफताब की गिरफ्तारी से आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
यह गिरफ्तारियां उस समय हुई हैं जब देश के विभिन्न राज्यों में 12 से अधिक स्थानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही हैं. इन अभियानों में 8 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा बल आतंकी संगठनों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार सक्रिय हैं. इन छापेमारियों का उद्देश्य संभावित खतरे को रोकना और देश में शांति बनाए रखना है.
सुरक्षा एजेंसियों का यह अभियान दर्शाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. रांची और दिल्ली में हुई इन गिरफ्तारियों से आईएसआईएस के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है. पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं.
रांची पुलिस और झारखंड एटीएस ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई. स्थानीय स्तर पर मिली खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई ने अशर दानिश की गिरफ्तारी को संभव बनाया. यह सहयोग राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल को दर्शाता है.