Tejashwi Yadav: बिहार की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का दावा है कि तेजस्वी की 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब महुआ विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ.
'बिहार अधिकार यात्रा' के आखिरी दिन तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा पहुँचे. इस दौरान एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस वीडियो को भाजपा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तेजस्वी पर निशाना साधा. यह पहली बार नहीं है जब बिहार में ऐसा विवाद हुआ. पिछले महीने राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान भी यही मुद्दा उठा था, जिसके बाद भाजपा ने प्राथमिकी दर्ज कराई और राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था. उस दौरान पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें भी हुई थीं.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी और इंडिया ब्लॉक पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी की माँ का अपमान किया है. यह बिहार की संस्कृति पर हमला है. रैली में राजद कार्यकर्ता गालियां दे रहे थे और तेजस्वी उन्हें बढ़ावा दे रहे थे. बिहार की माताएं और बहनें इस अपमान का जवाब देंगी.
तेजस्वी यादव ने फिर दिलवाई- मोदी जी की मृत माताजी को गाली। इन्होंने बिहार की संस्कृति को एक बार फिर तार-तार कर दिया।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 20, 2025
रैली में आरजेडी के कार्यकर्ता जितना ही गाली दे रहे, तेजस्वी उतना ही हौसला बढ़ा रहे थे। इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएँ-बहनें जरूर करेंगी। pic.twitter.com/p4TNr4J20V
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की रैली में पीएम की मां को गालियां दी गईं. यह उनकी मानसिकता को दिखाता है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पीएम और उनकी मां को गाली देते हैं, उनका अंत कंस की तरह होगा. बिहार की जनता तेजस्वी और राहुल को जवाब देगी.विवाद बढ़ने के बाद राजद ने सफाई दी. महुआ से राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने इसे साज़िश करार दिया. उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं ने कोई अपशब्द नहीं कहा. भाजपा ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर तेजस्वी और राजद को बदनाम करने की कोशिश की है. वीडियो में तेजस्वी को बोलते नहीं सुना गया. यह पूरी तरह से साज़िश है.