केरल में 2026 में बनेगी भाजपा सरकार, गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

गृहमंत्री ने कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ का दबदबा अब खत्म होगा. उन्होंने बताया कि भाजपा का वोट प्रतिशत 11% से बढ़कर 20% हो गया है.  उन्होंने जोर देकर कहा ति यह 2026 में भाजपा सरकार की नींव है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केरल में माकपा नीत एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा केरल में सरकार बनाएगी. पुथरीकंदम मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य की सियासत में बड़ा बदलाव लाने का ऐलान किया.

गृहमंत्री ने कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ का दबदबा अब खत्म होगा. उन्होंने बताया कि भाजपा का वोट प्रतिशत 11% से बढ़कर 20% हो गया है.  उन्होंने जोर देकर कहा ति यह 2026 में भाजपा सरकार की नींव है. शाह ने कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकाय चुनावों में सभी 21,000 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखने को कहा.

नया कार्यालय, नई शुरुआत

अमित शाह ने शुक्रवार रात तिरुवनंतपुरम में भाजपा के नए राज्य कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे मंदिर बताते हुए कहा कि  यह केरल में भाजपा के विकास का प्रतीक है. उनके इस रैली में 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए, जबकि एक लाख लोग वर्चुअल रूप से जुड़े. शाह ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकास मॉडल की बात की. इसमें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, समावेशी कल्याणकारी योजनाएं और वोट बैंक से परे विकास शामिल है. उन्होंने कहा कि यह मॉडल केरल को विकसित बनाएगा.

माकपा और कांग्रेस पर हमला

शाह ने माकपा और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एलडीएफ के शासन में एआई कैमरे, लाइफ मिशन, सहकारी बैंक और सोने की तस्करी जैसे घोटाले हुए. उन्होंने यूडीएफ को भी भ्रष्ट बताया और कहा कि कांग्रेस अब खत्म होने की कगार पर है. शाह ने केरल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केरल सांप्रदायिकता का केंद्र बन गया है. पीएफआई पर केंद्र ने प्रतिबंध लगाया, लेकिन राज्य सरकार इसे सक्रिय रखे हुए है.

उन्होंने लोगों से एलडीएफ और यूडीएफ को हटाने की अपील की. शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने विझिनजाम बंदरगाह, कोच्चि में 1,800 करोड़ की ड्राई डॉक परियोजना और 65,000 करोड़ की राजमार्ग योजना का जिक्र किया. रेलवे बजट 372 करोड़ से बढ़कर 3,700 करोड़ हुआ. शाह ने कहा कि भाजपा अब केवल उत्तर भारत तक सीमित नहीं है. हम ओडिशा, असम और तेलंगाना में मजबूत हैं. केरल और तमिलनाडु में भी सरकार बनाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विकसित केरल के लिए तैयार रहने को कहा.

Tags :