Jammu and Kashmir Rajya Sabha Seats: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव 24 अक्टूबर, 2025 को होंगे. मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे होगी. यह जानकारी बुधवार को आयोग ने दी.
चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें 2021 से खाली हैं. ये सीटें जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के बाद रिक्त हुई थीं. इस अधिनियम के तहत जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटा गया था. पहले इन सीटों पर चुनाव नहीं हो सके, क्योंकि तब विधानसभा नहीं थी. अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बनने के बाद इन सीटों के लिए निर्वाचक मंडल तैयार है.
आयोग ने कहा कि चार मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की सीटों के लिए निर्वाचित माना जाएगा. इन सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
चुनाव आयोग ने पंजाब में एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है. यह सीट जुलाई 2025 में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस सीट के लिए भी मतदान 24 अक्टूबर को होगा. मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है. मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी.
चुनाव आयोग ने सभी संबंधित पक्षों से इन तारीखों का पालन करने को कहा है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. ये चुनाव दोनों क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं. जम्मू-कश्मीर में लंबे समय बाद विधानसभा गठन के बाद यह पहला राज्यसभा चुनाव होगा. वहीं, पंजाब में यह उपचुनाव राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. चुनाव आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव का भरोसा दिलाया है. सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं से नियमों का पालन करने की अपील की गई है. इन चुनावों के परिणाम दोनों क्षेत्रों की राजनीति पर गहरा असर डाल सकते हैं.