Meghlaya Murder Case: मेघालय हनीमून हत्याकांड में नया मोड़ आया है. राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार पर पीड़ित परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर जेल में संपर्क और साजिश का आरोप लगाया.
राजा की शादी इसी साल मई में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी और शिलांग गए. 23 मई को दोनों लापता हो गए. राजा का शव शिलांग के सोहरा इलाके से 2 जून को एक खाई में मिला था. पुलिस ने इसे हत्या करार दिया.
विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गोविंद ने राजा के अंतिम संस्कार में हमारे साथ खड़े होने का नाटक किया. लेकिन वह जेल में सोनम से बात करता रहा. विपिन ने दावा किया कि सोनम ने जेल से चार-पांच बार अपने परिवार से फोन पर बात की. जेल नियमों के अनुसार, कैदियों को हफ्ते में केवल एक कॉल की अनुमति है.
विपिन ने कहा कि सोनम का पूरा परिवार साजिश में शामिल है. वे जमानत के लिए वकील की मदद ले रहे हैं. विपिन ने एक लीक फोन कॉल का हवाला दिया, जिसमें सोनम और गोविंद की बातचीत का दावा है. उन्होंने कहा, “यह कॉल साबित करती है कि सोनम का परिवार झूठ बोल रहा है. इस कॉल की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. विपिन ने मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच हो, ताकि सारी साजिश सामने आए. परिवार का मानना है कि हत्या के पीछे और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
शुरुआत में सोनम के भाई गोविंद ने राजा के परिवार का साथ दिया था. राजा के अंतिम संस्कार में गोविंद उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर पिंडदान समारोह में शामिल हुआ. उसने कहा था कि राजा का परिवार मेरा परिवार है. अगर मेरी बहन ने ऐसा किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. लेकिन विपिन ने कहा कि गोविंद का यह सब दिखावा था. विपिन और उनके भाई सचिन ने नार्को टेस्ट की मांग भी की है, ताकि सोनम और अन्य आरोपियों की साजिश का सच सामने आए.