रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. मेमू यात्री ट्रेन लाल सिग्नल तोड़कर पीछे से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. यह घटना शाम चार बजे के करीब हुई. ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी.
टक्कर इतनी तेज थी कि यात्री ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया. अब तक की जानकारी में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है. बचाव कार्य पूरा हो चुका है लेकिन सफाई और मरम्मत का काम अभी जारी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की. घायलों का इलाज मुफ्त होगा. मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में कहा कि आज बिलासपुर के पास एक रेल दुर्घटना हुई. मुझे सूचित किया गया है कि पांच लोगों की मौत हो गई है, बचाव अभियान जारी है. यह बहुत दुखद समाचार है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा और उन्हें 50,000 रुपये भी दिए जाएंगे. हालांकि बाद में मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. राज्य सरकार ने सभी घायलों के लिए पूरा ध्यान रखने का वादा किया है.
हादसे में घायल 20 यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. सभी की हालत पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं. रेल प्रशासन अस्पतालों से लगातार संपर्क में है. हर घायल को दवा परिवहन और अन्य मदद दी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे को बेहद दुखद बताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोयला ढुलाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है जबकि यात्रियों की सुरक्षा कम हो रही है. कांग्रेस नेता ने जांच की मांग की और पीड़ितों के लिए मदद की अपील की. रेलवे ने प्रभावित लाइन पर काम तेज कर दिया है, जल्द ही ट्रेन सेवाएं बहाल करने की कोशिश हो रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे की असल वजह सामने आएगी. फिलहाल सभी का फोकस घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों की मदद पर है. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर स्थिति संभाल रही है.