Delhi: दिल्ली वालों को आज यानी सोमवार को पानी की समस्या होने वाली है. इसकी जानकारी पहले ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दे गई गई है. बोर्ड की तरफ से साफ बताया गया है कि आज रोहिणी क्षेत्र में सुबह 10 बजे के बाद पानी नहीं आएंगा. उन्होंने बताया है कि फ्लो मीटर लगाने के कारण जलापूर्ति अगले 16 घंटे तक के लिए बाधित रहने वाली है. इसके लिए बोर्ड की तरफ से रोहिणी वासियों को पानी सेव करने की सलाह दी गई है.
दिल्ली जल बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि बीपीएस की 700 मिमी व्यास वाली आउटलेट लाइन पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाएगा. यह काम 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक चलने का प्रस्ताव है. जिसकी वजह से शाम को जलापूर्ति उपलब्ध नहीं होगी और 12 नवंबर की सुबह कम दबाव पर उपलब्ध हो सकती है.
इन इलाकों में रहेगी किल्लत
उन्होंने जलापूर्ति की सूचना जारी करते हुए उन इलाकों के बारे में भी बताया है, जहां पानी की किल्लत हो सकती है. दी गई जानकारी के मुताबिक रोहिणी सेक्टर-6, सेक्टर-7, सेक्टर-8 और आसपास के इलाकों इससे प्रभावित हो सकते हैं.फ्लो मीटर लगाए जाने के बाद 12 नवंबर तक जलापूर्ति कर दी जाएगी. हालांकि लोगों को अगले सुबह तक पानी का दबाव कम महसूस हो सकता है.
टैंकर भी होगा उपलब्ध
मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति बंद रहेगी और इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी जाती है. डीजेबी ने निवासियों को सलाह दी है कि वे शटडाउन के दौरान पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करें. हालांकि पानी की समस्या को कम करने के लिए डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अनुरोध करने पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहने की भी बात कही गई है.