पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के दरभंगा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया. जनसभा में मौजूद हजारों लोगों के सामने योगी ने विपक्षी दलों की नीतियों और कार्यों पर सवाल उठाए. उन्होंने एनडीए सरकार के विकास मॉडल की सराहना की और बिहार के लोगों से समर्थन मांगा. यह सभा बिहार में आगामी चुनावी माहौल को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. योगी का यह दौरा एनडीए की रणनीति का हिस्सा है जहां वे विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात शुरू करते हुए इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा लेकिन आज इंडिया गठबंधन में तीन नए बंदर हैं पप्पू टप्पू और अप्पू. आगे उन्होंने स्पष्ट किया पप्पू सच नहीं बोल सकता टप्पू सही नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता.
सीएम योगी का कहना था कि ये नेता एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख सकते हैं न सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं. इसलिए वे जनता के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं. इस बयान से जनसभा में तालियां गूंजी और लोग योगी के समर्थन में नारे लगाने लगे. योगी ने यह भी कहा कि विपक्ष विकास की सच्चाई से मुंह फेर रहा है. उन्होंने राजद और कांग्रेस गठबंधन की पुरानी सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दलों के शासन में गरीबों को मूल सुविधाओं से दूर रखा गया. योगी ने बताया कि जब राजद ने कांग्रेस के समर्थन से बिहार पर शासन किया था तो गरीबों को राशन और सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जाता था. उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब गरीबों को मुफ्त राशन और इलाज मिल रहा है.
कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही कश्मीर को विवादित बनाया था. आज पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में कश्मीर आतंकवाद से मुक्त हो गया है. योगी ने एक उदाहरण दिया कि उन्होंने एक अभिनेता की खबर पढ़ी जो 27 साल बाद कश्मीर गया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का पाप था कि हिंदुओं को कश्मीर छोड़ना पड़ा. अब मिथिला और बिहार के लोग भी वहां शांति से रह सकते हैं.