बेटी ने पिता के साथ मिलकर रची साजिश, दिल्ली में नकली एसिड अटैक कांड का खुला पोल

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चौंकाने वाला खुलासा किया. एक कॉलेज छात्रा ने एसिड अटैक की जो शिकायत की थी, वह पूरी तरह झूठी निकली. मिल रही जानकारी के मुताबिक पिता ने बदला लेने के लिए बेटी से यह नाटक करवाया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@MrSinha_)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चौंकाने वाला खुलासा किया. एक कॉलेज छात्रा ने एसिड अटैक की जो शिकायत की थी, वह पूरी तरह झूठी निकली. मिल रही जानकारी के मुताबिक पिता ने बदला लेने के लिए बेटी से यह नाटक करवाया. इस मामले का खुलासा होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीस साल की बीकॉम छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में पढ़ती है. रविवार सुबह उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि तीन लोगों ने उस पर एसिड फेंक दिया. महिला ने अपने शिकायत पत्र में जितेंद्र, ईशान और अरमान नाम के व्यक्ति की शिकायत की.

छात्रा ने पिता से साथ मिलकर क्यों किया नाटक?

महिला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हमला तब हुआ जब वह अतिरिक्त क्लास जा रही थी. शिकायत के दौरान हाथों पर जलने के निशान थे. जिसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच करते हुए शुरुआत में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा था कि आरोपी महीनों से उसका पीछा कर रहा था. जांच शुरू हुई तो बयानों में गड़बड़ी मिली. छात्रा का बयान और जितेंद्र का घटनास्थल से दूर होना मेल नहीं खाया.

पुलिस ने इसके बाद गहराई से छानबीन की, इस दौरान कई अहम सबूत सामने आए. जिसके बाद पिता ने कबूल लिया कि उसने और बेटी ने मिलकर झूठी कहानी गढ़ी. जितेंद्र की पत्नी और उसके रिश्तेदारों को फंसाना चाहते थे. दोनों पक्षों में कानूनी और व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड छात्रा के बयान को झुठलाते हैं. जांच अधिकारी का कहना है कि छात्रा ने घर से लाया टॉयलेट क्लीनर खुद पर डालकर जलने के निशान बनाए. घटनास्थल पर एसिड का कोई निशान नहीं मिला. हाथों के जले की मेडिकल जांच अभी जारी है.

पुलिस को जांच में क्या मिला?

घटना से दो दिन पहले शुक्रवार को जितेंद्र की पत्नी ने छात्रा के पिता पर बलात्कार और ब्लैकमेल का केस दर्ज कराया था. वह 2021 से 2024 तक पिता की फैक्ट्री में काम करती थी. आरोप है कि पिता ने उसके साथ बलात्कार किया और निजी तस्वीरें-वीडियो दिखाकर धमकाया. पूछताछ के लिए बुलाया गया तो पिता खुद नहीं आए. वकील और एक इस्लामी उपदेशक भेज दिए. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सोमवार देर रात संगम विहार से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र के साथी ईशान और अरमान घटना के समय अपनी मां के साथ आगरा में थे. पुलिस द्वारा इसकी भी पुष्टि हो चुकी है. जितेंद्र की पत्नी खुद 2018 में असली एसिड अटैक की शिकार रह चुकी है. वर्तमान में दोनों पक्ष संपत्ति विवाद में उलझे हैं. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला बदले की आग में रचा गया. सबूत मजबूत हैं. जांच जारी है.

Tags :