दिल्ली में मंगलवार को सुबह से ही धुंध की मोटी चादर छाई रही. लोग बाहर निकलते ही सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगे. वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई इलाकों में आंकड़े जारी किए जो चिंता बढ़ाने वाले हैं. राजधानी के लोग इस प्रदूषण से परेशान हैं और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार में AQI 392 दर्ज किया गया. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है. समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला कि अलीपुर में AQI 421 रहा. इसी तरह जहाँगीरपुरी और वज़ीरपुर में AQI 404 दर्ज हुआ. ये दोनों इलाके गंभीर श्रेणी में पहुंच गए. दिल्ली के इन हिस्सों में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सुबह और शाम के समय धुंध और बढ़ जाती है जिससे दृश्यता कम हो रही है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अलग अलग रहा. आईटीओ के आसपास AQI 347 दर्ज किया गया जो बेहद खराब है. गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना जहां AQI 375 रहा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI 329 दर्ज हुआ. दोनों जगह बेहद खराब श्रेणी में हैं. गुरुग्राम में AQI 218 रहा जो खराब श्रेणी में आता है. फरीदाबाद में AQI 195 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है. एनसीआर के इन शहरों में लोग सतर्क रहें. सोमवार को बुराड़ी में AQI 400 रहा जो गंभीर श्रेणी में था. वज़ीरपुर में AQI 390 दर्ज हुआ. कुल 23 निगरानी केंद्रों ने 300 से ऊपर रीडिंग दिखाई. ये सभी बेहद खराब वायु गुणवत्ता दर्शाते हैं. समीर ऐप पर ये आंकड़े उपलब्ध हैं.
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने बताया कि शाम और रात में उत्तर पश्चिम दिशा से हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा से कम हो गई. इससे प्रदूषक फैल नहीं पाए. वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड से कम रहा. हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा से कम होने पर प्रदूषक जमा हो जाते हैं. यह स्थिति प्रतिकूल है और प्रदूषण बढ़ाती है. मौसम साफ रहने के बावजूद धुंध ने असर डाला. तापमान में यह बदलाव प्रदूषण को और बढ़ावा दे रहा है.