Delhi AQI: दिवाली से पहले बिगड़ने लगे हालात! दिल्ली के कई इलाकों में 'बेहद खराब' एक्यूआई

Delhi AQI: दिल्ली में रविवार को भी वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन 'खराब' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में हवा बेहद खराब और गंभीर स्तर तक पहुंच गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@IndianTechGuide)

Delhi AQI: दिल्ली में रविवार को भी वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन 'खराब' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में हवा बेहद खराब और गंभीर स्तर तक पहुंच गई. यह स्थिति दिवाली से पहले चिंता का विषय बन रही है.  

दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 7 बजे तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. आनंद विहार में एक्यूआई 426 दर्ज हुआ, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. आरके पुरम में 322 और विवेक विहार में 349 का एक्यूआई 'बेहद खराब' रहा. अशोक विहार (304), बवाना (303) और जहांगीरपुरी (314) जैसे क्षेत्र भी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुए. सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 201-300 एक्यूआई को 'खराब', 301-400 को 'बेहद खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.  

एनसीआर में भी प्रदूषण का कहर  

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी हालात चिंताजनक हैं. गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 341, नोएडा के सेक्टर 125 में 342 और गुरुग्राम के सेक्टर 51 में 342 दर्ज किया गया. ये सभी आंकड़े 'बेहद खराब' श्रेणी में आते हैं. शनिवार को दिल्ली के 38 में से नौ निगरानी केंद्रों ने 'बेहद खराब' हवा की सूचना दी, जिसमें आनंद विहार, वजीरपुर, बवाना, जहांगीरपुरी और द्वारका शामिल थे. डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का योगदान 15.6% रहा, जो सबसे बड़ा एकल कारक है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिवाली के दौरान पटाखों का उपयोग और पराली जलाने से वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर तक पहुंच सकती है. वाहनों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण को बढ़ा रहा है.  

बिगड़ सकते हैं हालात 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, मौसम साफ होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद कम है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में प्रदूषण 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में रह सकता है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे दिवाली के दौरान बाहर कम निकलें और पटाखों का उपयोग न करें. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.  

Tags :