Delhi Traffic Advisory: दिल्ली यातायात पुलिस ने दिवाली की खरीदारी के लिए चांदनी चौक, दरियागंज और पुरानी दिल्ली जैसे व्यस्त बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक यातायात परामर्श जारी किया है. यह परामर्श 18 से 21 अक्टूबर तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा. पुलिस का लक्ष्य है कि यातायात सुचारू रहे और खरीदारों को सुरक्षित अनुभव मिले. लोगों से अनुरोध है कि वे अपने मार्ग पहले से योजना बनाएं ताकि जाम से बचा जा सके.
यातायात को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई मार्गों में बदलाव किए हैं. दरियागंज से आने वाली सभी बसें, जिसमें डीटीसी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग से शांति वन की ओर मोड़ी जाएंगी. इसके अलावा लोथियन रोड या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहनों को छत्ता रेल से सलीमगढ़ बाईपास की ओर भेजा जाएगा. वहीं शांति वन चौक, दिल्ली गेट चौक और जीपीओ चौक पर भी यातायात को नियंत्रित करने के लिए मार्ग बदले जा सकते हैं.
भीड़ को कम करने के लिए कई प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं. नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल चौक और टी-पॉइंट सुभाष मार्ग से ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा को आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. जिसकी वजह से लोगों को निषाद राज मार्ग पर परेड ग्राउंड पार्किंग और एएसआई पार्किंग जैसे निर्दिष्ट स्थानों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं पैदल यात्रियों को सुरक्षित रहने के लिए फुटपाथ और निर्धारित क्रॉसिंग का उपयोग करना होगा.