दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब, 300 के पार पहुंचा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर खतरनाक प्रदूषण के स्तर से जूझ रही है. प्रदूषण में अचानक वृद्धि गुरुवार को एक भयंकर धूल भरी आंधी के बाद शुरू हुई, जिसकी वजह से पूरे शहर में धूल की चादर फैल गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के निवासियों को शुक्रवार की सुबह आसमान में प्रदूषण की मोटी चादर देखने को मिला. इस प्रदूषण की वजह से शहर का एक्यूआई 300 के पार चला गया है. जिसका मतलब है राष्ट्रीय राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर खतरनाक प्रदूषण के स्तर से जूझ रही है. प्रदूषण में अचानक वृद्धि गुरुवार को एक भयंकर धूल भरी आंधी के बाद शुरू हुई, जिसकी वजह से पूरे शहर में धूल की चादर फैल गई. इसकी वजह से सबसे पहले विजिबिलिटी प्रभावित हुई और फिर नागरिकों कों सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई.

क्या कहता है AQI?

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आए तूफान ने भारी मात्रा में कण पदार्थ को हिला दिया, जिससे कई निगरानी स्टेशनों पर AQI रीडिंग बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को सुबह 7 बजे दिल्ली का कुल AQI 301 दर्ज किया गया. ज्यादातर इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में था. बता दें कि एक्यूआई जीरो से लेकर 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच  'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से लेकर 400 के बीच 'बहुत खराब' और वहीं 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पालम और उसके आसपास के इलाकों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसकी वजह से राजधानी का आसमान धूंधला हो गया. इस बीच खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया और आप ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा के उसके चुनावी वादे महज तीन महीनों में ही ध्वस्त हो गए. आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश के साथ आंधी का अनुमान लगाया है. वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है. 

Tags :