IPS पूरन कुमार सुसाइड केस के बीच छुट्टी पर निकले DGP शत्रुजीत कपूर, परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी

Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@ComradeDRaja)

Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह कदम विपक्ष और मृतक अधिकारी के परिवार के बढ़ते दबाव के बीच उठाया गया है. परिवार और विपक्ष ने कुमार को परेशान करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का तबादला भी किया जा चुका है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कहा कि हां, सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है. 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर आईपीएस वाई पूरन कुमार गोली लगने से मृत पाए गए थे. उनके द्वारा लिखे गए कथित आठ पन्नों के सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया. इस नोट में कुमार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और व्यवस्थित दुर्व्यवहार की बात कही. ये आरोप पुलिस विभाग के आंतरिक माहौल पर सवाल उठाते हैं.

एसआईटी की जांच में लैपटॉप की मांग

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मृतक की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार को नोटिस भेजकर उनके पति का लैपटॉप मांगा है. पुलिस को शक है कि इस लैपटॉप में आत्महत्या से जुड़ी अहम जानकारी हो सकती है. कथित तौर पर, सुसाइड नोट इसी लैपटॉप में टाइप किया गया था और इसका ड्राफ्ट भी यहीं सेव है. पुलिस यह जानना चाहती है कि सुसाइड नोट कितने लोगों को ईमेल किया गया, इसे कब भेजा गया और प्राप्तकर्ताओं ने इसे कब देखा. हालांकि, अमनीत ने अभी तक लैपटॉप पुलिस को नहीं सौंपा है. 

राहुल गांधी करेंगे परिवार से मुलाकात

इस मामले में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में मृतक अधिकारी के परिवार से मिलने जाएंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया गया, "श्री राहुल गांधी दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने चंडीगढ़ जाएंगे." उनकी यह यात्रा मामले को और सुर्खियों में ला सकती है. यह मामला हरियाणा पुलिस विभाग में कार्य संस्कृति और अधिकारियों के बीच संबंधों पर गंभीर सवाल उठा रहा है. सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी चोट की है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. 

Tags :