दिल्ली अस्पताल घोटाला मामले में ED का एक्शन, सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी

दिल्ली सरकार की ओर से 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी. इन अस्पतालों में आईसीयू सहित आधुनिक सुविधाएं होनी थीं. परियोजनाएं छह महीने में पूरी होनी थीं, लेकिन तीन साल बाद भी इसमें से अधिकांश अधूरी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Saurabh Bharadwaj ED Raid: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित दिल्ली में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छापेमारी की. ईडी द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली में अस्पताल निर्माण से जुड़े कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है. इस मामले में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया.

दिल्ली सरकार की ओर से 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी. इन अस्पतालों में आईसीयू सहित आधुनिक सुविधाएं होनी थीं. परियोजनाएं छह महीने में पूरी होनी थीं, लेकिन तीन साल बाद भी इसमें से अधिकांश अधूरी है. इसके अलावा भी इस मामले में कई गंभीर अनियमितताएं देखी गई, जिसकी वजह से ईडी ने जांच शुरू की है.

क्या हैं अनियमितताएं?

  • परियोजनाओं में देरी: छह महीने में पूरा होने वाला काम तीन साल बाद भी अधूरा है.
  • बजट में बढ़ोतरी: LNJP अस्पताल की लागत 488 करोड़ रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1,135 करोड़ रुपये कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी इसमें कोई प्रगति नहीं देखी गई. बजट बढ़ोतरी में और भी कई अस्पताल के नाम है. 
  • खर्च का हिसाब नहीं: 800 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद, केवल 50 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ.
  • बिना मंजूरी के निर्माण: कई जगहों पर निर्माण कार्य बिना उचित मंजूरी शुरू हुआ.
  • ठेकेदारों पर सवाल: ठेकेदारों की नियुक्ति और उनके काम को लेकर भी कई संदेह उठा है.
  • एचआईएमएस में देरी: 2016 से लंबित अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) को जानबूझकर रोके जाने का आरोप है.

दिल्ली के कई ठिकानों पर तलाशी

ईडी ने इस मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है. सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस जांच के दायरे में हैं. ईडी की टीमें मंगलवार को सुबह से ही दिल्ली के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. भारद्वाज के आवास पर भी छापेमारी की गई, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. आप ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है.

वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की. यह कार्रवाई हमें बदनाम करने की कोशिश है. ईडी की यह जाँच दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही के सवाल उठाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि इतने बड़े बजट के बावजूद अस्पतालों का निर्माण क्यों रुका हुआ है.

Tags :