Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई. दक्षिण कश्मीर के गुड्डर जंगल में दो आतंकवादी फंस चुके हैं. यह खबर अधिकारियों ने पुष्टि की है. सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ. आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी. उन्होंने सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया. इससे साधारण तलाशी मुठभेड़ में बदल गई. घटना स्थल पर तनाव है, सुरक्षा बल को सतर्क कर दिया गया है. जंगल का इलाका घना होने से चुनौती बढ़ गई है.
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई. कुलगाम के गुड्डर जंगल में अभी भी मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के विशेष बल मौके पर पहुंच चुके हैं. ये सभी मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे की डिटेल्स बाद में शेयर की जाएंगी. यह मुठभेड़ क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों को प्रभावित कर सकती है. स्थानीय लोग को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
इसी बीच जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक को तब पकड़ा गया, जब वह सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था. घुसपैठिए की पहचान सिराज खान के रूप में की गई है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान ऑक्ट्रोई चौकी पर रविवार को भी हर रोज की तरह है ड्यूटी कर रहे थे, तभी रात लगभग साढ़े नौ बजे उन्होंने सीमा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. पहले जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन रोके जाने पर घुसपैठिया डर कर और जल्दी भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बीएसएफ के जवानों की ओर से कुछ राउंड हवाई फायरिंग की गई. हालांकि बाद में उसे बार्डर के पास पकड़ लिया गया.
Based on specific intelligence, #encounter has started in Guddar forest of #Kulgam. SOG of J&K Police, Army and CRPF on job. Further details to follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 8, 2025
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से पाकिस्तानी नोट मिले हैं. जो भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के इरादे को दर्शाते हैं. कोई हथियार या अन्य सामान नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि सिराज खान से कड़ी पूछताछ हो रही है. घुसपैठ का असली मकसद क्या था, यह पता लगाया जा रहा है. क्या यह जासूसी से जुड़ा है या कुछ और है. बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. ऐसी घटनाएं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं. सरकार और सुरक्षा बल सतर्क हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें. साथ शांति बनाए रखने के लिए सहयोग भी मांगा है.