Encounter In Rajouri: राजौरी जिले के कालाकोट आरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. जहां पर आतंकी छिपे हैं उस जगह को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है. जानकारी के मुताबिक, जंगल में तीन आतंकियों के छुपे होने की ख़बर है. इस एनकाउंटर में अब तक सेना की 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवान ज़ख़्मी हो गए हैं.
बीती रात आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसके बाद से ही आतंकियों को मार गिराने के लिए पूरे इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
चप्पे-चप्पे पर निगरानी
ज़ख़्मी हुए जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने सोमवार को कालाकोट इलाके में ब्रोह और सूम वन बेल्ट को घेर लिया था. पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए कड़ी नज़र रखी जा रही है.
ड्रोन से निगरानी
सूचना मिलने के बाद ही सेना के जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. उस समय अंधेरा होने की वजह से जवानों ने बहुत धीरे धीरे अपने कदम बढ़ाए, क्योंकि आतंकियों के इस जंगल में ग्रेनाइड लगाए जाने का खतरा था. सुबह होते ही फौज ने अपने ऑपरेशन में तेजी लाई. लेकिन दोपहर तक सेना के जंगलों में किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया. जंगल में जाते वक्त जवानों ने फायरिंग भी की, लेकिन उस वक्त आतंकियों की तरफ से किसी तरह की कोई जवाबी फायरिंग नहीं की गई थी.