बिहार में आज हो रहा पहले चरण का मतदान, किसका पलड़ा होगा भारी?

बिहार देश की चौथी बड़ी विधानसभा है. यहां गुरुवार को पहले चरण का मतदान होगा, कुल दो सौ तैंतालीस सीटों में से एक सौ इक्कीस पर वोट डाले जाएंगे. यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव मैदान में हैं. एनडीए के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

बिहार देश की चौथी बड़ी विधानसभा है. यहां आज पहले चरण का मतदान होगा, कुल दो सौ तैंतालीस सीटों में से एक सौ इक्कीस पर वोट डाले जाएंगे. यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव मैदान में हैं. एनडीए के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने राजद छोड़ नई पार्टी बना ली है. वे भी चुनावी लड़ाई में उतरे हैं. कई अन्य बड़े नेता भाग्य आजमा रहे हैं. कुल तीन करोड़ पचहत्तर लाख मतदाता हैं. ये मतदाता एक हजार तीन सौ चौदह उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा. कई हफ्तों तक तीखे भाषण चले. सभी नेताओं ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले किए. जिसके बाद मंगलवार शाम को प्रचार थम गया. 

एनडीए और महागठबंधन की मुख्य लड़ाई

मुख्य टक्कर सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्ष महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन को इंडिया ब्लॉक भी कहते हैं. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने नया मोड़ दिया है. किशोर ने दोनों गठबंधनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्षों से कुशासन चल रहा है. सांस्कृतिक और धार्मिक मुद्दे उछले, भगवान राम का जिक्र हुआ. इससे बहस गर्मा गई .एनडीए में भाजपा और जदयू मुख्य हैं, अन्य सहयोगी दल भी साथ हैं.

मोकामा में हिंसा का मामला

चुनाव से पहले काफी कुछ देखने को मिला. मोकामा में प्रचार के दौरान झड़प हुई. जन सुराज से जुड़े दुलार चंद यादव की हत्या हो गई. वे गैंगस्टर से नेता बने थे. अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप लगा. हत्या के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. चौदह दिन की हिरासत मिली. इससे क्षेत्र में गिरोहों की पुरानी दुश्मनी फिर उभरी. एनडीए को झटका लगा.

जदयू नेता ललन सिंह पर भी मामला दर्ज हुआ. उन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप है. उन्होंने विरोधियों को घर में रहने को कहा था  कि चुनाव आयोग के मुताबिक एक सौ इक्कीस सीटों पर मतदान है. दीघा में सबसे ज्यादा चार लाख अठावन हजार मतदाता हैं. बरबीघा में सबसे कम दो लाख बत्तीस हजार मतदाता है. कुल पैंतालीस हजार तीन सौ इकतालीस बूथ हैं. इनमें से छत्तीस हजार सात सौ तैंतीस ग्रामीण इलाकों में हैं. कुल मतदाताओं में दस लाख बहत्तर हजार नए हैं. 

Tags :