दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन फिर पटरी पर, तकनीकी खराबी के बाद हालात सामान्य होने लगे

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार रात से उत्पन्न हुई तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार रात से उत्पन्न हुई तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार को एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम से जुड़ी दिक्कत लगभग ठीक कर ली गई है और उड़ानें अब सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं.

दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं.” यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें.

800 से ज्यादा उड़ानें हुईं प्रभावित

गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 800 से ज्यादा उड़ानें देरी या रद्द होने से प्रभावित हुईं. एयरपोर्ट के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई खराबी की वजह से उड़ानों की उड़ान योजना (फ्लाइट प्लानिंग) बाधित हो गई थी. यह सिस्टम उड़ानों के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है, लेकिन अचानक तकनीकी समस्या के कारण यह अस्थायी रूप से बंद हो गया था.

तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों की औसत देरी लगभग 45 मिनट दर्ज की गई. इस दौरान यात्रियों को लंबी कतारों, चेक-इन में  देरी और जानकारी के अभाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह है कि अब एएमएसएस सिस्टम को फिर से सक्रिय कर दिया गया है और तकनीकी विशेषज्ञ लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अब उड़ानों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है.

देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है. यहां से हर दिन औसतन 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं. ऐसे में तकनीकी खराबी का असर देशभर के हवाई यातायात पर पड़ा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक चैनलों या एयरलाइन की वेबसाइट का ही सहारा लें.

Tags :