Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. अधिकारियों के अनुसार, मकान ढहने की घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई. बारिश के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें अवरुद्ध हो गईं.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने को कहा है.
सोलन के समलोह गांव में सोमवार देर रात भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया. इस हादसे में हेमलता नाम की महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई. उनके पति हीम राम, चार बच्चों और 85 वर्षीय सास को मामूली चोटें आईं. कुल्लू के ढालपुर में भी बारिश के बाद एक मकान ढह गया. मलबे से एक पुरुष और एक महिला को निकाला गया, लेकिन महिला की अस्पताल में मौत हो गई. मंडी के सुंदरनगर में मंगलवार शाम भूस्खलन ने तीन लोगों की जान ले ली. मृतकों में भारती (28) और उनकी ढाई साल की बेटी कीर्तन शामिल हैं. एक अन्य शव की पहचान अभी नहीं हुई है. मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बचाव कार्य में जुटी है.
लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते शिमला, कांगड़ा और सिरमौर में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बुधवार को बंद रखने का आदेश जारी हुआ. शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूस्खलन की चेतावनी दी है. जिसकी वजह से क्लास ऑनलाइन चलाने के आदेश दिए गए हैं. शिक्षकों को भी घरों से काम करने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आसपास के खतरे वाले घर खाली करा लिए गए हैं. मनालसू नाले में बाढ़ के कारण मनाली के नौ गांवों का संपर्क टूट गया. मनाली-लेह मार्ग भी बाधित है. मंडी के पड्डल गुरुद्वारा क्षेत्र में भूस्खलन से दो घर क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन समय रहते लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हजार से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं. सबसे अधिक 282 सड़कें मंडी में, 255 शिमला में और 239 चंबा में बंद हैं. शिमला-कालका और चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर भूस्खलन से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों से नदियों और पहाड़ी इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है. हिमाचल में बारिश का कहर जारी रहने की आशंका है.