तेजस्वी बने सीएम तो हो बिहार में बनाए जाएंगे हत्या के पोर्टफोलियो, मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि राजद-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो राज्य में अपहरण, वसूली और हत्या के लिए तीन नए विभाग खुल जाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@AmitShah)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि राजद-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो राज्य में अपहरण, वसूली और हत्या के लिए तीन नए विभाग खुल जाएंगे. शाह ने लालू और सोनिया गांधी की पारिवारिक महत्वाकांक्षा पर तंज कसा और एनडीए की वापसी पर बाढ़ मुक्त बिहार का वादा किया. 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुजफ्फरपुर की धरती पर अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए महागठबंधन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि राजद की सत्ता वापसी का मतलब होगा जंगलराज की पुनरावृत्ति. शाह ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को बिहार के विकास का आधार बताया और लोगों से एनडीए को मजबूत करने की अपील की. रैली में भारी भीड़ ने उनके हर नारे पर तालियां बजाईं. 

लालू-राबड़ी के 15 साल का शासन

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन दोनों कुर्सियां खाली नहीं हैं. उन्होंने चुटकी ली कि देश इनकी पारिवारिक इच्छाओं की कीमत पर नहीं चलेगा. शाह ने जोर दिया कि नीतीश कुमार बिहार और मोदी देश के नेतृत्व में हैं, और यह स्थिति बदलेगी नहीं.

शाह ने लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में अपहरण और वसूली उद्योग बन गए थे. यदि महागठबंधन सत्ता में आया, तो तीन नए विभाग – अपहरण, वसूली और हत्या  खुलेंगे. उन्होंने लोगों से वोट को जंगलराज रोकने का हथियार बताया और मुजफ्फरपुर वासियों से एनडीए को मजबूत करने की गुजारिश की. 

बाढ़ के लिए बनेगा अलग मंत्रालय 

एनडीए की वापसी पर शाह ने बाढ़ मुक्त बिहार के लिए अलग मंत्रालय बनाने का वादा किया. उन्होंने बताया कि मोदी-नीतीश के नेतृत्व में बिहार रेल इंजन निर्यात करने वाला पहला राज्य बना. शाह ने कहा कि विकास की यह गति जारी रहनी चाहिए, इसलिए एनडीए को वोट दें. उन्होंने जनता से उम्मीदवार नहीं, बल्कि राज्य के भविष्य के लिए मतदान करने को कहा. शाह ने गर्व से बताया कि बिहार अब रेल इंजन निर्यात करता है, जो एनडीए सरकार की देन है.

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में राज्य पिछड़ा रहा, लेकिन अब वैश्विक मानचित्र पर है. यह उपलब्धि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है. शाह ने इसे जारी रखने के लिए फिर से एनडीए पर भरोसा जताने को कहा. बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को मतदान होगा, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. शाह ने लोगों से भारी मतदान करने और एनडीए को विजयी बनाने की अपील की, ताकि विकास की गाड़ी रुके नहीं और जंगलराज की छाया हमेशा के लिए दूर हो जाए. 

Tags :