भारत ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में रचा इतिहास, पीएम मोदी ने ‘ई-विटारा’ को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई-विटारा’ के वैश्विक निर्यात को हरी झंडी दिखाई. साथ ही उन्होंने ने हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट डेंसो, तोशिबा और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. यहां हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Mod E-VITARA Global Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई-विटारा’ के वैश्विक निर्यात को हरी झंडी दिखाई. इस गाड़ी को भारत में तैयार किया गया है और अब इसे सौ से भी ज्यादा देशों में भेजे जानें की तैयारी है. भारत का यह कदम ग्रीन मोवीलिटी और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगा. ई-विटारा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार शो किया गया था. अब इसे जापान और यूरोप जैसे बाजारों में पहुंचाया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट डेंसो, तोशिबा और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. यहां हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन होगा. अब बैटरी का 80% से अधिक हिस्सा भारत में ही तैयार किया जाएगा. जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और ईवी बैटरी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का वैश्विक केंद्र

ई-विटारा का उत्पादन हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में होगा. कंपनी की चार इकाइयों की कुल वार्षिक क्षमता 26 लाख वाहन है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 3.32 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट और 19.01 लाख यूनिट की बिक्री की. ई-विटारा के साथ भारत सुजुकी का इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का वैश्विक केंद्र बन गया है. अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार विवाद के बीच सोमवार को पीएम मोदी ने भारत के लोगों से देशी सामानों को ज्यादा से ज्यादा खरीदने की अपील की थी. इस दिशा में भारत का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है. 

बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती 

प्रधानमंत्री ने इसे आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिसमें महेसाणा-पालनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल है. यह गुजरात के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा. भारत अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है.

Tags :