India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकी की कड़ी निंदा की है. मुनीर ने अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. भारत ने इसे पाकिस्तान की 'परमाणु ब्लैकमेल' रणनीति का हिस्सा बताया और इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका में कहा कि अगर भारत से उनके देश को 'अस्तित्व का खतरा' हुआ, तो परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान 'आधी दुनिया को तबाह कर देगा'. यह पहला मौका है जब किसी देश के सैन्य प्रमुख ने अमेरिकी धरती से तीसरे देश को परमाणु धमकी दी हो. भारत ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है.
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की टिप्पणी उनकी परमाणु धमकी की पुरानी रणनीति का हिस्सा है. यह बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह ऐसी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा. मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बयान की गैरजिम्मेदारी को समझ सकता है. यह पाकिस्तान की परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है.
भारत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि यह धमकी अमेरिका जैसे मित्र देश की धरती से दी गई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह खेदजनक है कि ऐसी टिप्पणियां हमारे मित्र देश से की गईं. सरकारी सूत्रों ने इसे पाकिस्तान की उस मानसिकता का सबूत बताया, जो क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा है. सूत्रों ने कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, वे अपना असली चेहरा दिखाते हैं.
भारत ने दोहराया कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. सरकार ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाते रहेंगे. सूत्रों ने मुनीर के बयान को 'खोखली धमकी' करार देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की हताशा को दर्शाता है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस गैरजिम्मेदाराना रवैये पर ध्यान देने की अपील की है. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी समूहों के साथ गठजोड़ जगजाहिर है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना का आतंकवादी समूहों के साथ संबंध उनकी परमाणु नीति की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है. य