IAF 93rd Anniversary Menu: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बुधवार को अपनी 93वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. इस मौके पर आयोजित रात्रिभोज में वायुसेना ने अनोखे अंदाज में पड़ोसी देश पाकिस्तान पर कटाक्ष किया. रात्रिभोज के मेन्यू में व्यंजनों के नाम पाकिस्तान के शहरों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के इलाकों के नाम पर रखे गए. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने एक्स पर मेन्यू की तस्वीर साझा की. इसमें व्यंजनों के नाम रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहरा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान शामिल थे. मिठाइयों में बालाकोट तिरामिसु, मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान परोसे गए. ये सभी नाम उन स्थानों से प्रेरित हैं, जिन्हें 2019 में ऑपरेशन बंदर और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने निशाना बनाया था.
ऑपरेशन बंदर 2019 में पुलवामा आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 40 से अधिक भारतीय जवान शहीद हुए थे. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. इन ऑपरेशनों में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. मेन्यू के जरिए वायुसेना ने इन ऑपरेशनों की याद ताजा की और अपनी ताकत का संदेश दिया. मेन्यू की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. मेजर (सेवानिवृत्त) माणिक एम. जॉली ने इसे पाकिस्तानी ठिकानों पर एक-एक निवाला खाने का प्रतीक बताया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे दिलचस्प मेन्यू कहकर सराहा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह मेन्यू उन पाकिस्तानी एयरबेसों की याद दिलाता है, जहां ऑपरेशन सिंदूर में बमबारी की गई थी.
Interesting menu prepared by Indian Air Force on the special occasion of #AirForceDay
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2025
IAF’s dinner menu had dishes named after Pakistan’s airbases which were bombed by the IAF during #OperationSindoor https://t.co/JQxV1YyZsZ pic.twitter.com/M1r4KlVqwy
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह मेन्यू नई भारत की नीति को दर्शाता है. अब हम घर में घुसकर जवाब देते हैं. वहीं, भाजपा नेता तजिंदर सिंह सरन ने मजाक में कहा कि मेन्यू शानदार था, लेकिन 'पाकी फ्राइज़' मेरा पसंदीदा होता. यह मेन्यू सिर्फ खाने की सूची नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीति का प्रतीक है. पहले जहां 26/11 जैसे हमलों का जवाब नहीं दिया जाता था, वहीं अब भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है. भारतीय वायुसेना का यह रचनात्मक कदम न केवल सैन्य ताकत, बल्कि हास्य और रणनीति का भी प्रतीक है.