बिहार में राहुल गांधी की रैली में PM मोदी का अपमान! BJP ने बोला हमला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हालांकि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण बवाल बढ़ गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Congress Rally: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हालांकि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण बवाल बढ़ गया है. राज्य में कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाई जा रही मतदाता अधिकार यात्रा के तहत दरभंगा में रैली आयोजित किया गया था. इसी दौरान एक राहुल गांधी के समर्थक प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए.  

रिपोर्टों के अनुसार, यह सभा जिले के अतरबेल इलाके में आयोजित की गई थी. मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने किया था.

भाजपा ने बोला हमला 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना की कड़ी निंदा की और राहुल गांधी पर अपने मंच से इस तरह के व्यवहार की अनुमति देने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल 'अस्वीकार्य और असहनीय' है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा इस बात की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, आपके मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जिस तरह की भाषा और अभद्र गालियों का इस्तेमाल किया गया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बिहार की जनता इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी. देश ही नहीं दुनिया भर में पीएम मोदी जी को सम्मान दिया जाता है. एक गरीब का बेटा, जो ओबीसी है वह प्रधानमंत्री हैं, इस बात को आप पचा नहीं पा रहे हैं. 

कांग्रेस पार्टी ने दिया बयान 

कांग्रेस पार्टी की ओर से इसपर माफी मांगते हुए नौशाद ने कहा कि वह उस कार्यक्रम में शामिल नहीं थे, जहां पीएम मोदी के बारे में ऐसी टिप्पणी की गई. नौशाद दरभंगा के जाले से युवा कांग्रेस नेता और आगमी चुनाव में टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. जाले में इस समय भाजपा के जीवेश मिश्रा विधायक है. बता दें कि राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में खत्म  होगी. इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूरे प्रदेश में घूमकर जनता का समर्थन मांगा है और एनडीए की सरकार पर हमला बोला है. हालांकि आने वाले दिनों में इस बात का आकलन किया जा सकेगा कि आखिर उनके इन यात्राओं का बिहार की जनता पर कितना असर पड़ा है. 

Tags :