अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, PM मोदी ने भारत की आर्थिक ताकत और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' पहल को देश की प्रगति का आधार बताया. उन्होंने कहा कि भारत में हर उत्पाद यहीं बनना चाहिए. सरकार ने व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों को सरल किया है. छोटी-छोटी गलतियों पर मुकदमे दर्ज करने की पुरानी प्रथा को खत्म किया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X Screen Grab (@narendramodi)

International Trade Show 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPITS) 2025 के उद्घाटन समारोह में देश की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. इस मौके पर उन्होंने 'मेक इन इंडिया' और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही.

प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' पहल को देश की प्रगति का आधार बताया. उन्होंने कहा कि भारत में हर उत्पाद यहीं बनना चाहिए. सरकार ने व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों को सरल किया है. छोटी-छोटी गलतियों पर मुकदमे दर्ज करने की पुरानी प्रथा को खत्म किया जा रहा है. मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चिप्स से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बने.

मेड इन इंडिया का हथियार उत्पादन शुरू

मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा बल अब विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश में रक्षा गलियारा इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यहां ब्रह्मोस मिसाइलों सहित कई हथियारों का उत्पादन शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि रूस की मदद से जल्द ही उत्तर प्रदेश में AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू होगा. मोदी ने जोर देकर कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे हथियारों के हर हिस्से पर 'मेड इन इंडिया' लिखा हो. इस बार UPITS 2025 में रूस भागीदार देश के रूप में शामिल हुआ है. प्रधानमंत्री ने इसे भारत-रूस संबंधों की मजबूती का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है. रूस की भागीदारी से व्यापार मेले को नया आयाम मिलेगा. यह साझेदारी भारत के लिए नई व्यापारिक संभावनाएँ खोलेगी.

आत्मनिर्भरता भारत की ताकत

मोदी ने उत्तर प्रदेश को देश की प्रगति में अहम साझेदार बताया. उन्होंने कहा कि रक्षा गलियारे और व्यापार मेले जैसे प्रयासों से राज्य न केवल आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार कर रहा है. UPITS 2025 में देश-विदेश के उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उत्तर प्रदेश वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भरता को भारत की ताकत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान नवाचार, उत्पादन और व्यापार को बढ़ावा देना है. भारत न केवल अपनी जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि वैश्विक बाजार में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा. 

Tags :