बस में पटाखे ले जाना बना मौत का सौद! चलती बस में जिंदा जल गए 20 लोग, जैसलमेर का वीडियो वायरल

Fire in Bus in Jaisalmer: जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार को भीषण आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, यह हादसा थईयात इलाके में सैन्य अड्डे के पास हुआ और इस घटना के दौरान बस में 57 यात्री सवार थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@hisandeepkumar)

Fire in Bus in Jaisalmer: जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार को भीषण आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, यह हादसा थईयात इलाके में सैन्य अड्डे के पास हुआ और इस घटना के दौरान बस में 57 यात्री सवार थे. बस दोपहर करीब 3 बजे बस जैसलमेर से रवाना हुई थी. राजमार्ग पर अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा. चालक ने बस को सड़क किनारे रोका, लेकिन आग ने तेजी से पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस में पटाखों का अवैध परिवहन हो रहा था. पुलिस को शक है कि बस के विद्युत तंत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखे भड़क गए, जिससे आग तेजी से फैली. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस से घना धुआं निकलता दिख रहा है. आग इतनी भयानक थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. 

अग्निशमन दल और सेना की त्वरित कार्रवाई  

आग की सूचना मिलते ही दमकल और सेना के जवान मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनकी तेजी से की गई कार्रवाई ने आग को और फैलने से रोका. फिर भी, हादसे में भारी नुकसान हुआ. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किए गए. घायलों को तत्काल श्री जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जैसलमेर जिला प्रशासन ने इस दुखद घटना पर बयान जारी किया. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने गहरा दुख जताया और घायलों के लिए त्वरित चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055) जारी किए हैं. जनता से इन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की गई है. 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की संवेदनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदनाएं जताई है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे हृदयविदारक बताया. उन्होंने लिखा, “राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है.” शर्मा जैसलमेर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. वह घायलों से मिलने जोधपुर भी जाएंगे. 

Tags :