जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से 4 की मौत, सुदूर गांव के बंद हुए सभी रास्ते

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की है. उन्होंने बताया कि जंगलोट इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक, राष्ट्रीय राजमार्ग और कठुआ पुलिस स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jammu and Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भीषण तबाही देखने को मिली है. आधी रात में बादल फटने की वजह से चारो ओर हाहाकार मच गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना जोड़ घाटी गांव में हुई, जिससे घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

कठुआ के सुदूर जोड़ घाटी गांव में बादल फटने से रास्ते बंद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि गांव तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता बह गया, जिससे बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है. पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके असाला घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की है. उन्होंने बताया कि जंगलोट इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक, राष्ट्रीय राजमार्ग और कठुआ पुलिस स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा है. नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल भी तुरंत हरकत में आ गए हैं. सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. कठुआ के बागड़, चांगडा और लखनपुर के दिलवान-हटली इलाकों में भूस्खलन की खबरें हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग क्षतिग्रस्त

बारिश ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचाया है. तेज बहाव वाले पानी ने राजमार्ग का एक हिस्सा बहा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो चुका है. कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आए पानी के बहाव से हालात और बिगड़ गए. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीमें मरम्मत में जुट गई हैं. वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की जा रही है. कठुआ के निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और खेतों को नुकसान हुआ है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Tags :