BRS से निलंबन के अगले दिन के कविता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भाइयों पर बोला हमला

केसीआर ने बुधवार को बीआरएस से अपनी ही बेटी के कविता को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद कविता ने अपने भाई केटी राव को उनके चचेरे भाइयों हरीश और संतोष राव पर भरोसा ना करने को कहा था. के कविता ने आज पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

K Kavitha: तेलंगाना की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित होने के बाद के. कविता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही, उन्होंने विधान परिषद (एमएलसी) पद से भी इस्तीफा सौंपने का ऐलान किया. यह कदम परिवार के अंदर चल रही कलह को और गहरा कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता ने अपने चचेरे भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह बीआरएस के लिए नया संकट लाएगा?

बीआरएस में पिछले कुछ महीनों से तनाव चरम पर है. मंगलवार को पार्टी ने कविता को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के लिए निष्कासित कर दिया. उनका हालिया व्यवहार पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है. यह फैसला कविता के सार्वजनिक बयानों के बाद आया. उन्होंने अपने चचेरे भाई टी. हरीश राव और जे. संतोष कुमार पर संपत्ति बनाने और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ गुप्त समझौता करने का इल्जाम लगाया.

कविता का पहला सार्वजनिक बयान

कविता ने कहा कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं की सीबीआई जांच के पीछे इन दोनों का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि इन नेताओं ने केसीआर के नाम का फायदा उठाकर निजी हित साधे. बीआरएस के अंदर यह झगड़ा नया नहीं है. कविता को पहले भी ट्रेड यूनियन की अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम है. कुछ कविता के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. उन्होंने निष्कासन को अन्याय बताया. निलंबन के बाद बुधवार को हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में कविता ने कहा कि मैं बीआरएस से इस्तीफा दे रही हूं. एमएलसी पद से भी इस्तीफा स्पीकर को सौंप रही हूं. उन्होंने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद की अपनी यात्रा का जिक्र किया. जेल से बाहर आने के बाद मैं जनहित के मुद्दों पर लड़ रही हूं.

कविता ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी का जिक्र किया. वह मार्च 2024 में गिरफ्तार हुईं और अगस्त में जमानत पर रिहा हुईं. उन्होंने कहा कि मैंने विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाई. लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों ने केसीआर को बदनाम किया. कविता ने जोर देकर कहा कि केसीआर सीबीआई जांच में 'मोती की तरह पाक-साफ' साबित होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि परिवार को इन चचेरे भाइयों से सावधान रहना चाहिए. यह बयान बीआरएस के अंदर सत्ता संघर्ष को उजागर करता है. कविता ने भाई के.टी. रामा राव पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधा.

चचेरे भाइयों पर भ्रष्टाचार का ठप्पा

कविता ने स्पष्ट शब्दों में हरीश राव पर निशाना साधा. पांच साल तक सिंचाई मंत्री रहे हरीश राव ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने संपत्ति बनाई और रेवंत रेड्डी के साथ मिलकर पिता की छवि खराब की. उन्होंने संतोष कुमार पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने केसीआर के नाम का दुरुपयोग किया. कविता ने कहा कि भ्रष्टाचार के दाग केसीआर पर क्यों लगे? उनके करीबी लोगों ने ही उन्हें कलंकित किया. ये आरोप कालेश्वरम प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच से जुड़े हैं. कांग्रेस सरकार ने बीआरएस शासनकाल की अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए. कविता का मानना है कि यह साजिश है. उन्होंने दावा किया कि रेवंत रेड्डी हरीश और संतोष को बचा रहे हैं. इससे गुप्त सौदा साफ झलकता है. कविता ने कहा कि मुझे पिता को इस दर्द में देखकर बहुत तकलीफ होती है. कविता के इस्तीफे से तेलंगाना राजनीति में हलचल है. समर्थक तेलंगाना जागृति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags :