KCR की बेटी के कविता BRS से निष्कासित, अध्यक्ष ने लिया निर्णय

भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपने ही पार्टी के एमएलसी को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी की ओर से गया कि उनके हालिया व्यवहार को देखते हुए उनपर यह एक्शन लिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

K Kavitha: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की ओर से आज यानी मंगलवार को पार्टी की एमएलसी के. कविता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. पार्टी द्वारा यह एक्शन उनके हालिया व्यवहार और पार्टी में चल रही विरोधी गतिविधियों को देखते हुए लिया है. 

बीआरएस की ओर से इस बात का ऐलान करते हुए कहा गया कि पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है क्योंकि एमएलसी के. कविता के हालिया व्यवहार और चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों से बीआरएस पार्टी को नुकसान हुआ है. पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने अपनी ही बेटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया. 

पार्टी से निलंबित करने का फैसला

के कविता ने सोमवार को अपने चचेरे भाइयों (टी हरीश राव और जे संतोष राव) पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया. के कविता का कहना था कि दोनों भाईयों ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में उनके पिता को बलि का बकरा बनाया गया और भारी संपत्ति अर्जित की. उन्होंने पूछा कि जब केसीआर को सीबीआई जांच का सामना करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो क्या इससे कोई फर्क पड़ता है कि बीआरएस बचा है या नहीं?

दोनों भाईयों पर लगाए गंभीर आरोप

कविता ने सीधे तौर पर हरीश राव और संतोष पर कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के निर्माण में हुई किसी भी अनियमितता के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश राव और संतोष राव ही थे जिन्होंने इस परियोजना के प्रमुख पहलुओं को संभाला था. उन्होंने केसीआर को अंधा कर देने वाली भारी संपत्ति जमा कर ली. वे भ्रष्टाचार के एनाकोंडा हैं. कविता को पार्टी में तब से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था जब उन्हें सीबीआई ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में लगभग छह महीने के लिए गिरफ्तार किया था. वह सक्रिय राजनीति में लौट आईं और स्वतंत्र रूप से ओबीसी के मुद्दों को उठाया, जिससे पार्टी नेतृत्व काफी नाराज हुआ.

Tags :