पटना एयरपोर्ट पर छुआ खेसारी लाल यादव ने मनोज तिवारी के पैर, BJP नेता ने लगाया गले- बोले, 'हमारे बीच राजनीति आ सकती, संस्कार नहीं'

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रशंसकों का दिल जीत लिया. जहां मंचों पर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है, वहीं एयरपोर्ट पर दो बड़े भोजपुरी सितारे खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी ने ऐसा दृश्य पेश किया जिसने आपसी सम्मान और संस्कार की मिसाल कायम कर दी.

7 नवंबर की शाम पटना एयरपोर्ट पर यह मुलाकात बिल्कुल अप्रत्याशित थी. आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने देखा कि बीजेपी नेता और गायक-एक्टर मनोज तिवारी वहां मौजूद हैं. दोनों की नजरें मिलते ही खेसारी तुरंत आगे बढ़े और झुककर मनोज तिवारी के पैर छू लिए.

मनोज तिवारी ने मुस्कुराते हुए उन्हें गले से लगा लिया और कहा, “का हाल बा?” इस पर खेसारी ने विनम्रता से जवाब दिया कि सब बढ़िया, बड़े भाई का आशीर्वाद चाहिए. यह दृश्य वहां मौजूद यात्रियों और पत्रकारों के कैमरों में कैद हो गया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

राजनीति से ऊपर रिश्ते

मनोज तिवारी ने इस मुलाकात के दौरान कहा, “राजनीति अपनी जगह है, लेकिन संस्कार और आपसी सम्मान कभी खत्म नहीं होना चाहिए.” वहीं खेसारी लाल यादव ने कहा कि मनोज तिवारी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. चाहे हम अलग पार्टियों में हों, लेकिन हमारी पहचान सबसे पहले एक कलाकार के रूप में है. दोनों कलाकारों के इस बंधुत्व भरे पल ने राजनीतिक विभाजन के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया कि विचारधाराएं भले अलग हों, पर सम्मान एक-दूसरे के लिए बरकरार रहना चाहिए.

भोजपुरी सितारों की भूमिका

बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री की भागीदारी पहले से कहीं ज्यादा नजर आ रही है. बीजेपी के प्रचार अभियानों में मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सक्रिय हैं, जबकि दूसरी ओर आरजेडी की तरफ से खेसारी लाल यादव जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं.

हालांकि मंचों पर इन सितारों की बयानबाजी में राजनीतिक जोश झलकता है, मगर एयरपोर्ट पर यह मुलाकात दिखाती है कि लोकतंत्र में विरोधी होना जरूरी है, लेकिन शत्रु बनना नहीं.

जनता की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज पार कर गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों कलाकारों की तारीफ की और लिखा कि “यही है असली बिहारी संस्कार.” कई लोगों ने कहा कि राजनीति से पहले इंसानियत और आपसी सम्मान होना चाहिए. जो दोनों सितारों ने दिखा दिया. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट की यह मुलाकात न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गजों का मिलन थी, बल्कि आने वाले चुनावी माहौल के बीच सौहार्द, मर्यादा और संस्कार का एक सुंदर संदेश भी थी.

Tags :