कोलकाता के आरएन मुखर्जी रोड पर हादसा, मोटर पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग में सब जलकर खाक

कोलकाता के व्यस्त इलाके में मोटर पार्ट्स गोदाम में लगी भीषण आग से धुआं फैल गया. दमकल कर्मी मुश्किलों से जूझ रहे हैं. पुलिस ने इलाका घेर लिया. अभी तक हताहत की खबर नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@hossain_shaher)

मध्य कोलकाता के व्यस्त इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. आरएन मुखर्जी रोड पर स्थित मोटर पार्ट्स गोदाम में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया. सड़क पर आने जाने वालों को रुकना पड़ा. गोदाम के अंदर से निकली लपटें आसपास फैलने लगीं. कर्मचारियों और रहने वालों में डर का माहौल बन गया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक सुबह के समय गोदाम में काम चल रहा था. अचानक आग भड़क उठी, देखते ही देखते लपटें ऊपर उठने लगीं. काला धुआं आसमान में छा गया और देखते ही देखते आसपास की इमारतों तक धुआं पहुंच गया. जिसकी वजह से लोग खांसने लगे, आंखों में जलन होने लगीं. इतना ही नहीं दमकल गाड़ियां पहुंचीं तो धुएं का गुबार दिख रहा था. 

आग पर काबू पाने की कोशिश 

दमकल कर्मियों को आगे बढ़ने में दिक्कत हुई, कुछ हिस्सों तक पहुंचना नामुमकिन हो गया. टीमों को विशेष मास्क और सुरक्षा कपड़े दिए गए. बाहर से पानी की बौछारें की जा रही हैं. आग को फैलने से रोकने की कोशिश जारी है. अभी आग पर पूरा काबू नहीं पाया गया. पुलिस ने तुरंत इलाका सील कर दिया. यातायात दूसरी सड़कों पर मोड़ दिया गया. दमकल और एम्बुलेंस को रास्ता मिले इसके लिए सब कुछ किया गया. आसपास की दुकानें और दफ्तर खाली करा लिए गए. लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए. इस घटना में अभी तक कोई हताहत की खबर नहीं है, वहीं कोई घायल भी नहीं हुआ.ॉ

कैसे लगी आग?

अग्निशमन विभाग के लोग जांच कर रहे हैं. अभी कारण साफ नहीं है, लेकिन बिजली की तार में गड़बड़ी से आग लगने की आशंका है. गोदाम में मोटर पार्ट्स भरे थे, जिसे जलने के लिए केवल थोड़े से आग की जरूरत होती है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह कोई घटना थी या सोची समझी साजिश थी. वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी बटोरी है और अब नुकसान का हिसाब लगाया जा रहा है. गोदाम में सुरक्षा नियमों की जांच होगी. कोई कमी मिली तो कार्रवाई होगी. आपातकालीन दल अभी भी वहां हैं. वे नजर रखे हुए हैं, कहीं और आग न भड़के इसका ध्यान है.  

Tags :