हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता और तेलंगाना के पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव (केटीआर) ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है. चुनाव के समय तो पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन जब उन्हें पूरा करने की बारी आई तो वह पीछे हट गए. उन्होंने सत्ता में आने के बाद दो लाख नौकरी देने का वादा किया है, जोकि अब बिलकुल खोखला नजर आ रहा है.
केटीआर का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से कई बड़े वादे किए थे. इनमें 2 लाख नौकरियां देने, किसानों का कर्ज माफ करने और पिछड़े वर्गों (BC) को आरक्षण देने जैसे आश्वासन शामिल थे. लेकिन सरकार बनने के बाद इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. इन वादों को पूरा न करने के कारण केटीआर ने अपने बयान में कहा कि 'राहुल गांधी को अशोक नगर के चौराहे पर फांसी देनी चाहिए' इस बयान के बाद सियासत अब और गरमा गई है.
अपने बयान में केटीआर ने तीखी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर अधूरे वादों के लिए जवाबदेही तय की जाए, तो कांग्रेस नेताओं को हर वादे पर जवाब देना पड़ेगा. उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
केटीआर के इस बयान के बाद तेलंगाना की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की अगुवाई वाली बीआरएस को हराकर सत्ता हासिल की थी. इसके बाद से ही दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी का दौर जारी है.
केटीआर इससे पहले भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर हमला बोल चुके हैं. मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने सिंचाई और नदी जल से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए थे. केटीआर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने भाखड़ा नांगल परियोजना को लेकर गलत जानकारी दी, जबकि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में स्थित है. इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें नदी बेसिन की बुनियादी जानकारी नहीं है, वे सिंचाई पर उपदेश दे रहे हैं.