Dimple Yadav: लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया, जब तकनीकी खराबी के कारण विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा. इस उड़ान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी सवार थीं. विमान में 151 यात्री मौजूद थे. घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजा गया. यह घटना 13 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई.
इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2111 रनवे पर टैक्सी कर रही थी. उड़ान भरने की तैयारी के दौरान पायलट ने देखा कि विमान का इंजन जरूरी थ्रस्ट नहीं दे पा रहा था. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी. सुरक्षा के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाए गए और विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया. इसके बाद विमान को वापस टर्मिनल की ओर ले जाया गया.
विमान के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. समाजवादी पार्टी से जुड़े गोंडा के सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि विमान के रुकते ही लोग घबरा गए. चालक दल ने तुरंत स्थिति को संभाला और यात्रियों को तकनीकी खराबी की जानकारी दी. सूरज सिंह ने लिखा कि अचानक ब्रेक लगने से डर का माहौल बन गया, लेकिन चालक दल ने हमें शांत किया. घटना के बाद इंडिगो ने तुरंत दूसरी उड़ान का इंतजाम किया. सभी 151 यात्रियों को इस उड़ान से दिल्ली भेजा गया. एयरलाइन ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए माफी मांगी. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया और यात्रियों को समय पर दिल्ली पहुंचाया गया.
विमान को टर्मिनल पर लाने के बाद इंडिगो के इंजीनियरों ने कई घंटों तक इसकी जांच की. सूत्रों के मुताबिक, इंजन में तकनीकी खराबी का सटीक कारण पता लगाना मुश्किल हो रहा था. विमान रनवे पर आगे नहीं बढ़ पा रहा था, जिसके चलते विस्तृत निरीक्षण किया गया. इंडिगो प्रशासन ने पुष्टि की कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. इस घटना ने एक बार फिर विमानन क्षेत्र में सुरक्षा के महत्व को उजागर किया. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में पायलट का त्वरित निर्णय और एयरलाइन का जिम्मेदार रवैया यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इंडिगो ने इस मामले में पारदर्शिता बरती और यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुँचाया.