मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 3 कॉल से मचा हड़कंप, घंटों चला सर्च ऑपरेशन

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार को तीन धमकी भरे कॉल मिले, जिनमें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई. कॉल मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड ने टर्मिनल 2 सहित पूरे एयरपोर्ट की सघन तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

शुक्रवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आए धमकी भरे फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम लगाया गया है और कुछ ही देर में बड़ा धमाका होगा. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और बम निरोधक दस्ते के साथ एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.

मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 सहित सभी प्रमुख स्थानों की घेराबंदी कर जांच शुरू की. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से घंटों चली इस तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. इससे साफ हो गया कि यह धमकी महज झूठी थी, लेकिन तब तक सुरक्षा एजेंसियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

कहां से आया कॉल?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल की सीमा से सक्रिय मोबाइल नंबरों से किए गए थे. इस मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस तकनीकी माध्यमों से उस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है जिसने यह अफवाह फैलाई.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी 

मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अफवाहें और धमकियां न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि लोगों में बेवजह डर का माहौल भी बनाती हैं. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

सख्त कार्रवाई की जाएगी

फिलहाल, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर ली जाएगी.

Tags :