उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA आज चुनेगा अपना उम्मीदवार! बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आज उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का चुनाव कर सकती है. जिसके लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से कुछ दिनों पहले उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह चुनाव जरूरी हो गया.  

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Vice Presidential Election: भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड आज यानी रविवार को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन होने की संभावना है. जिसके लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से कुछ दिनों पहले उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह चुनाव जरूरी हो गया.  

भाजपा के दिल्ली कार्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इसके अलावा, संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार पर चर्चा होगी.  

एनडीए का उम्मीदवार कौन?  

उपराष्ट्रपति पद  के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन कई नामों पर विचार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के नाम रेस में हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी संभावित उम्मीदवार हैं. कुछ रिपोर्ट्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक शेषाद्रि चारी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम भी सामने आया है.  

मोदी-नड्डा करेंगे अंतिम फैसला  

इस महीने की शुरुआत में एनडीए की एक अहम बैठक हुई थी. इसमें गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा मिलकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार का चयन करेंगे. यह फैसला सभी एनडीए नेताओं की सहमति से लिया गया. उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनो के सदस्य वोट डालते हैं. दोनों सदनों की कुल प्रभावी संख्या 781 है. जीत के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम 391 वोट चाहिए. एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में 422 सांसद हैं. जिसकी वजह से एनडीए की जीत लगभग फाइनल मानी जा रही है.

Tags :