Neeraj Chopra: भारत के भाला फेंक सुपरस्टार और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. यह गौरवपूर्ण समारोह नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस विशेष अवसर पर नीरज को सम्मानित किया. नीरज का परिवार भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना.
भारत के राजपत्र, जो सरकार का अधिकृत कानूनी दस्तावेज है, के अनुसार यह नियुक्ति 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो चुकी है. नीरज चोपड़ा अगस्त 2016 में नायब सूबेदार के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. तब से उन्होंने अपने खेल और देश सेवा के प्रति समर्पण से सभी का दिल जीता है.
नीरज चोपड़ा ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. वे ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने. इसके बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में रजत पदक और 2023 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक ने उनकी प्रतिभा को और चमकाया. नीरज ने एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और डायमंड लीग में भी कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए. उनका 90.23 मीटर का थ्रो भारतीय खेल इतिहास में मील का पत्थर है. नीरज को उनकी उपलब्धियों के लिए पहले ही पद्म श्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, परम विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं. ये पुरस्कार उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण हैं.
#WATCH | Delhi | Olympic medallist javelin thrower Neeraj Chopra conferred the honorary rank of Lieutenant Colonel in the Indian Army, in the presence of Defence Minister Rajnath Singh and COAS General Upendra Dwivedi pic.twitter.com/bjLwuvoSLj
— ANI (@ANI) October 22, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज की उपलब्धियों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) नीरज चोपड़ा अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति का प्रतीक हैं. वे न केवल खेल जगत में, बल्कि सशस्त्र बलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं. राजनाथ सिंह ने नीरज को युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया और कहा कि उनकी मेहनत और लगन देश को गौरवान्वित करती है. समारोह के दौरान नीरज ने कहा कि भारतीय सेना में यह सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अपने देश और सेना के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा. उन्होंने युवाओं से मेहनत और अनुशासन के साथ अपने सपनों को पूरा करने का आह्वान किया. नीरज चोपड़ा का यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. उनकी उपलब्धियां और सेना में यह मानद उपाधि भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी. नीरज का यह सफर दर्शाता है कि कठिन परिश्रम और देशभक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.