पटना अस्पताल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज से नया खुलासा, हमलावरों ने मनाया जश्न

पटना सेंट्रल रेंज के महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस ने सभी छह हमलावरों की पहचान कर ली है. पटना और बक्सर से छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं. जांच में पता चला कि हमलावरों ने अस्पताल की रेकी की थी और कमरे का ताला पहले से खराब था, जिससे उन्हें वारदात को अंजाम देना आसान हुआ.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Paras Hospital: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को हुए हत्याकांड को लेकर जांच शुरु हो गई है. शुक्रवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें हमलावर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं. यह घटना बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए सीसीटीवी फुटेज में तीन हमलावर बाइक पर दिखाई दे रहे हैं. एक हमलावर हाथ में बंदूक लहराते हुए जश्न मना रहा है. इसके बाद दूसरी बाइक पर तीन और लोग नजर आते हैं, जिन्हें अस्पताल में गोलीबारी के दौरान देखा गया था. यह वीडियो हत्या की क्रूरता और हमलावरों की बेखौफ हरकत को दर्शाता है. 

छह हमलावर हिरासत में  

पटना सेंट्रल रेंज के महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस ने सभी छह हमलावरों की पहचान कर ली है. राज्य के अलग-अलग जिलों से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं. जांच में पता चला कि हमलावरों ने अस्पताल की रेकी की थी और कमरे का ताला पहले से खराब था, जिससे उन्हें वारदात को अंजाम देना आसान हुआ. गुरुवार सुबह पारस अस्पताल में पांच-छह हथियारबंद हमलावरों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा हत्या के मामले में बेऊर जेल में बंद था, इलाज कराने के लिए पैरोल पर आया था. पुलिस का मानना है कि यह हत्या पुरानी गैंग दुश्मनी का नतीजा है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमलावरों ने चंदन को निशाना बनाया. 

बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाएं 

यह हत्याकांड बिहार में हाल के दिनों में हुई कई हिंसक वारदातों की कड़ी में शामिल है. पिछले हफ्ते शेखपुरा में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की हत्या हुई थी. इससे पहले, व्यवसायी गोपाल खेमका को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी. इन घटनाओं ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. विपक्षी नेता नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस और राजद ने इस घटना को 'गुंडा राज' का सबूत बताया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या बिहार में कोई सुरक्षित है? वहीं, सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति शासन की मांग की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच शुरु कर दी है. एक हमलावर, तौसीफ बादशाह, को हिरासत में लिया गया है.

Tags :