PM Modi in Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को रेल का तोहफा दिया. उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया. इसकी लागत 8,070 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह लाइन आइजोल को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. पहाड़ी इलाकों से गुजरते हुए बनी यह लाइन चमत्कारिक है. इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल बने हैं. इसके अलावा 88 छोटे पुल भी शामिल हैं. इंजीनियरिंग की यह मिसाल बताई जा रही है.
पीएम ने वीडियो संदेश में इसे ऐतिहासिक दिन कहा. उन्होंने जोर दिया कि यह संपर्क बढ़ाएगी और नए रोजगार लाएगी. मिजोरम के लोगों का जीवन बदल देगी. हालांकि पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारी बारिश बाधा बनी. हेलीकॉप्टर से लामुअल मैदान तक वे नहीं पहुंच पाएं और लेंगपुई हवाई अड्डे से ही संबोधित किया. उन्होंने मौसम पर खेद जताया लेकिन वर्चुअल माध्यम से लोगों का प्यार महसूस किया. पीएम मोदी ने तीन नई ट्रेनें भी शुरू कीं. आइजोल-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चलेगी. सैरांग-गुवाहाटी और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस भी. इससे मिजोरम के शहरों से जुड़ाव मजबूत होगा.
पीएम मई 2023 की जातीय हिंसा के बाद पहली यात्रा पर मणिपुर पहुंचे. राज्य में फरवरी से राष्ट्रपति शासन चल रहा है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया था. पीएम मोदी का आज चुराचांदपुर और इंफाल का दौरा तय किया गया है. चुराचांदपुर कुकी बहुल जिला है. इंफाल मेइती समुदाय का केंद्र बताया जाता है. पीएम ने आंतरिक विस्थापितों से मुलाकात की है. चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड पर बातचीत. हिंसा प्रभावितों से सीधा संवाद किया इंफाल के कंगला ग्राउंड पर विस्थापित परिवारों से मिले. मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि शनिवार को आईडीपी से विशेष चर्चा हुई. दो साल पुरानी अशांति के बाद यह महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.
पीएम का तीन दिवसीय दौरा में पांच राज्यों का दौरा करेंगे. जिसमें मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल है. आइजोल में 9,000 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की जाएगी. जिसमें रेल, सड़क, ऊर्जा, खेल क्षेत्र लाभान्वित होंगे. मणिपुर को 8,500 करोड़ का पैकेज मिलेगी. दिन का अंत गुवाहाटी में होगा. भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने पूर्वोत्तर को नुकसान पहुंचाया.