'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर', भारत की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

PM Modi on India vs Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर. नतीजा वही - भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

PM Modi on India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है. इस जीत ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं गंवाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर. नतीजा वही - भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई. उनकी इस पोस्ट ने जीत का उत्साह और बढ़ा दिया.

टूर्नामेंट में भारत का दबदबा  

भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराया. 14 सितंबर को पहली भिड़ंत में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद 21 सितंबर को दूसरी बार छह विकेट से पाकिस्तान को मात दी. फाइनल में पांच विकेट की जीत ने भारत के शानदार प्रदर्शन पर मुहर लगा दी. भारतीय खिलाड़ियों की एकता और कौशल ने हर किसी का दिल जीत लिया.

राष्ट्रपति और नेताओं की बधाई  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा. मैं कामना करती हूँ कि टीम भविष्य में भी देश को गौरवान्वित करे. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे खिलाड़ियों की ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को फिर हराया. भारत हर मैदान में जीतेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या कोई और, भारत हमेशा विजयी रहेगा. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है.

भारत का गौरव, भारत का उत्साह  

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने लिखा कि आज करोड़ों दिल एक साथ धड़क रहे हैं. पहली गेंद से आखिरी दहाड़ तक, यह सफर साहस और प्रतिभा का रहा. यह जीत भारत का गौरव है. एशिया कप की इस जीत ने पूरे देश में उत्साह भर दिया. सोशल मीडिया पर प्रशंसक भारतीय टीम की तारीफ कर रहे हैं. यह जीत न केवल खेल की जीत है, बल्कि भारतीय एकता और जज्बे की मिसाल भी है. 

Tags :