गाजा शांति योजना पर PM मोदी ने दी बधाई, ट्रंप और नेतन्याहू से फोन पर की बात

PM Modi Talks to Trump and Netanyahu: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन कर उनकी गाजा शांति योजना की तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई 20 सूत्रीय योजना इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को खत्म करने का रोडमैप है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@haseebfud)

PM Modi Talks to Trump and Netanyahu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की. उन्होंने दोनों नेताओं को गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. साथ ही, भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता की प्रगति की समीक्षा की. यह कदम वैश्विक शांति और आर्थिक सहयोग के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन कर उनकी गाजा शांति योजना की तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई 20 सूत्रीय योजना इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को खत्म करने का रोडमैप है. ट्रंप ने घोषणा की कि दोनों पक्ष इस योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. इस चरण में बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने पर ध्यान है. 

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट 

मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को भी बधाई दी और कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है. गाजा शांति योजना के पहले चरण में लगभग 20 जीवित इजरायली बंधकों को हमास रिहा करेगा. यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इजरायली सेना गाजा शहर और नेत्ज़ारिम गलियारे से हटेगी, लेकिन गाजा के 53% हिस्से पर नियंत्रण बनाए रखेगी. इजरायल 250 फ़िलिस्तीनी कैदियों और 1,700 अन्य गाजावासियों को रिहा करेगा. 

भारत के समर्थन के लिए नेतन्याहू ने जताया आभार

इजरायली विदेश मंत्रालय के अनुसार, दो साल पहले हमास ने 251 बंधकों को बंधक बनाया था. इनमें से 148 को पहले रिहा किया जा चुका है या बचाया गया है. 57 बंधकों के शव बरामद किए गए हैं. मोदी ने आशा जताई कि यह समझौता गाजा के लोगों को राहत देगा और स्थायी शांति का रास्ता खोलेगा. नेतन्याहू ने भारत के समर्थन के लिए आभार जताया और दोनों नेताओं ने भविष्य में सहयोग बढ़ाने का वादा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ व्यापार वार्ता की प्रगति पर भी चर्चा की. 

Tags :