'अच्छे स्वास्थ्य की कामना...', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि जगदीप धनखड़ जी ने उपराष्ट्रपति सहित कई पदों पर देश की सेवा की. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. पीएम मोदी द्वारा यह बयान धनखड़ के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार की शाम स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उपराष्ट्रपति के द्वारा उठाए गए इस कदम से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. हालांकि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सेवा की सराहना की और शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि जगदीप धनखड़ जी ने उपराष्ट्रपति सहित कई पदों पर देश की सेवा की. पीएम मोदी द्वारा यह बयान धनखड़ के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पत्र

धनखड़ ने सोमवार की रात अपने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया. उन्होंने यह पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत उपराष्ट्रपति पद छोड़ रहा हूं. इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. धनखड़ ने अपना कार्यकाल 2022 में अगस्त में शुरू किया था. यह अगस्त 2027 तक चलना था. उपराष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने राज्यसभा सभापति की जिम्मेदारी भी निभाई. उनके अचानक इस्तीफे ने पांच साल के कार्यकाल को समय से पहले समाप्त कर दिया.

संसद सत्र में हलचल

धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन ही इस्तीफा दे दिया. इससे राजनीतिक और मीडिया हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं. इस्तीफे में स्वास्थ्य की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. इसने कई सवाल खड़े किए हैं. जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति बनने से पहले कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे. उनकी निष्पक्षता और सक्रियता की सराहना हुई.

राज्यसभा में उनके नेतृत्व ने कई अहम चर्चाओं को दिशा दी. विपक्ष ने इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं. कई नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य कारण के अलावा और भी वजह हो सकती हैं. कुछ इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं. हालांकि, कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई.धनखड़ के इस्तीफे ने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है. अगले 60 दिनों में नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा. एनडीए और विपक्ष में नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.

Tags :