'आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ', पीएम मोदी ने ट्रंप के दिवाली फोन कॉल का दिया जवाब

PM Modi Trump Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए कहा कि उनकी बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. इस दौरान दोनों देशों ने उन्होंने यह दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने पर दोनों देशों ने चर्चा की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@RT_com)

PM Modi Trump Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए कहा कि उनकी बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. इस दौरान दोनों देशों ने उन्होंने यह दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने पर दोनों देशों ने चर्चा की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया. इस फोन के बाद खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. 

दिवाली के अवसर पर ट्रंप के शुभकामना संदेश और फोन कॉल के जवाब में मोदी ने दोनों देशों को 'दो महान लोकतंत्र' बताया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट भी शेयर किया है. 

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रपति ट्रंप को उनके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए आभार. रोशनी का यह त्योहार हमारे दो महान लोकतंत्रों को और मजबूत करे. हम मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहेंगे और दुनिया को आशा की किरण दिखाएंगे. मोदी की यह पोस्ट दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भारत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय को शुभकामनाएं दीं. 

अमेरिका में भारतीय त्योहार 

ट्रंप ने पारंपरिक दीया जलाया और कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी ताजा बातचीत का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की. हमने व्यापार और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की. वह मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. अमेरिका में 30 लाख से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में राजा कृष्णमूर्ति और ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें दिवाली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को मान्यता दी गई.

Tags :