PM Modi in Asean Summit: आसियान शिखर सम्मेलन में मलेशिया जाएंगे PM मोदी? डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात संभव

PM Modi in Asean Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना कम है. सूत्रों के अनुसार, घरेलू कार्यक्रमों और बिहार विधानसभा चुनावों के कारण उनकी कुआलालंपुर यात्रा टल सकती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@NgaKorMing, @rightarmleftist)

PM Modi in Asean Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना कम है. सूत्रों के अनुसार, घरेलू कार्यक्रमों और बिहार विधानसभा चुनावों के कारण उनकी कुआलालंपुर यात्रा टल सकती है. हालांकि, भारत इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा.

कुआलालंपुर में 26-28 अक्टूबर को होने वाला आसियान शिखर सम्मेलन भारत-आसियान संबंधों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को वर्चुअल टेलीकांफ्रेंस के जरिए भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27-28 अक्टूबर को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. इस सम्मेलन को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए भी अहम माना जा रहा है.

मलेशिया यात्रा स्थगित होने की संभावना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 26 अक्टूबर को मलेशिया पहुंचने की उम्मीद है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की संभावना थी, लेकिन व्यापार वार्ता में प्रगति न होने के कारण यह बैठक टल सकती है. सूत्रों के अनुसार, सरकार का ध्यान इस समय बिहार विधानसभा चुनावों और छठ पूजा के आयोजनों पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री मोदी के इन कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते उनकी मलेशिया यात्रा को स्थगित किया जा सकता है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यात्रा की तैयारियां पूरी की थीं, जिसमें अग्रिम मुआयना भी शामिल था. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा जारी है. हाल ही में वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने अमेरिका का दौरा किया और वहां सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. लेकिन, सूत्रों का कहना है कि कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. 

भारत को लेकर ट्रंप का दावा

अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ और रूसी तेल खरीद पर दंडात्मक शुल्क लगाने से वार्ता प्रभावित हुई है. ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा. दूसरी ओर, मोदी ने ट्रम्प के साथ फोन पर हुई बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर दिया और दिवाली की शुभकामनाओं का जिक्र किया. भारत एक ऐसे व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है, जो दोनों देशों के लिए लाभकारी हो और भारतीय किसानों, मछुआरों और MSME की रक्षा करे. अग्रवाल की अमेरिका यात्रा और हाल की वार्ताओं ने रचनात्मक माहौल बनाया है. फिर भी, टैरिफ और अन्य मुद्दों पर मतभेद बने हुए हैं. 

Tags :