PM मोदी आज करेंगे तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

PM Modi Tamilnadu Visit: तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1811169576_1704172331.webp

Courtesy:

PM मोदी आज करेंगे तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन

नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे प्रमुख राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की अपनी पहली यात्रा पर मंगलवार, (2 जनवरी) को तमिलनाडु जाएंगे.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1721206927_1704172751.webp

Courtesy:

पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. वह एक सार

पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विमानन, रेल, सड़क, तेल व गैस, शिपिंग और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_101410210_1704173173.webp

Courtesy:

पीएम मोदी कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गों बर्थ 2 का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 9 हजार करोड़ रुपए स

पीएम मोदी कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गों बर्थ 2 का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में एक लंबी बहु उत्पाद पाइपलाइल शामिल है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_38557911_1704173255.webp

Courtesy:

इन परियोजनाओं में एक लंबी बहु उत्पाद पाइपलाइन शामिल है जो तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, केरल और पुडुचेरी

इन परियोजनाओं में एक लंबी बहु उत्पाद पाइपलाइन शामिल है जो तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, केरल और पुडुचेरी से होकर गुजरेगी. वह कलपक्कम के इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 400 करोड़ रुपए की लागत से विकसित डेमोस्ट्रेशन फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_59293620_1704173399.webp

Courtesy:

सोमवार, (1 जनवरी) प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया,

सोमवार, (1 जनवरी) प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया, "नया टर्मिनल यात्री सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा." तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय यात्री यातायात के मामले में तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.