PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. जहां उन्होंने असम के दरांग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को मां कामाख्या का आशीर्वाद बताया. उन्होंने अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहां आना अद्वितीय दिव्य अनुभव रहा. उन्होंने लाल किले के अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि सुदर्शन चक्र की तरह उनकी नीतियां देश की सुरक्षा को मजबूत करेंगी.
प्रधानमंत्री ने भारत रत्न भूपेन हज़ारिका को फिर से एक बार याद किया. उन्होंने कांग्रेस की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई और कहा कि पूरा देश इस महान गायक का सम्मान करता है. मोदी ने भूपेन हज़ारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के सपूतों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कांग्रेस पर असम की सांस्कृतिक विरासत के अपमान का आरोप लगाया.
असम के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री ने 570 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शामिल है. यह स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा. इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल भी शामिल है. जो की नर्सिंग प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा और युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर देगा. इन परियोजनाओं से असम में स्वास्थ्य सेवाएँ और चिकित्सा शिक्षा बेहतर होगी.
पीएम मोदी ने असम को कनेक्टिविटी का केंद्र बनाने की बात कही. उन्होंने 6,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें नरेंगी-कुरुवा पुल, गुवाहाटी रिंग रोड, बांस-आधारित इथेनॉल संयंत्र और नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्रमुख हैं. ये परियोजनाएं असम को विकास के रास्ते पर ले जाएंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत का दबदबा होगा. असम को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में गिना जा रहा है. उन्होंने युवाओं की आकांक्षाओं को प्रेरणा दी और कहा कि विकसित भारत हमारा सपना भी है और मिशन भी. डबल इंजन सरकार असम को विकास का केंद्र बनाने के लिए कटिबद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार, कामदार को दबाते हैं. जब कामदार रोता है, तो उसे और प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने असम की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की बात कही. भूपेन हज़ारिका जैसे महान व्यक्तित्वों का सम्मान उनकी प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया. उन्होंने कहा कि असम पूर्वोत्तर का विकास केंद्र बनेगा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और स्वास्थ्य व बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं असम के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया जा रहा है.