PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश से सभी घुसपैठियों को बाहर निकालेगी. मोदी ने दोनों पार्टियों पर बिहार की अस्मिता को खतरे में डालने का आरोप लगाया. पूर्णिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यह बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने दावा किया कि ये पार्टियां बिहार के विकास को देखकर जलन महसूस करती हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद बिहार के विकास को पचा नहीं पाते. इसलिए ये लोग अनावश्यक मुद्दे उठाते रहते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता, खासकर महिलाएं, आगामी विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों को करारा जवाब देंगी.
मोदी ने घुसपैठ को बिहार और पूर्वी भारत के लिए बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण जनसांख्यिकीय संकट पैदा हो गया है. बिहार, बंगाल और असम के लोग अपनी बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने लाल किले से घोषित जनसांख्यिकी मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का समर्थन करते हैं.
प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को सिर्फ अपने परिवारों की चिंता है. लेकिन हम ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलते हैं. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सभी के कल्याण के लिए काम करती है. उन्होंने बिहार की जनता से एकजुट होकर विकास के रास्ते पर चलने की अपील की. मोदी ने पूर्णिया में जीएसटी सुधारों की भी बात की. उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी दरों में भारी कमी की जाएगी. इसका फायदा आम लोगों को होगा. उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों, जीएसटी में कमी से रसोई का खर्च कम होगा. टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी और कई खाद्य पदार्थ सस्ते होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से विकास के लिए उनकी सरकार का साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. मोदी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता राजद और कांग्रेस की गलत नीतियों को समझ चुकी है और चुनाव में सही फैसला लेगी.