'मोदी दीवार की तरह खड़ा है', अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 'दाम कम, दम ज़्यादा' के मंत्र के तहत अपनी ताकत का निर्माण करना चाहिए. न्होंने देश के किसानों का साथ देते हुए कहा कि मैं अपने देश के किसानों के लिए दीवार बनकर खड़ा हूं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के किसानों से वादा किया है कि उनकी सरकार देश के किसान के हितों की रक्षा के लिए 'दीवार की तरह खड़ी' रहेगी. साथ ही उन्होंने देश की जनता से वैश्विक चुनौतियों के बीच आत्मनिर्भर बनने और अपने देश के उत्पादों पर निर्भर रहने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 'दाम कम, दम ज़्यादा' के मंत्र के तहत हाई क्वालिटी के साथ सस्ते उत्पादों के माध्यम से अपनी ताकत का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच अन्य देशों पर अत्यधिक निर्भरता के खतरों के प्रति आगाह किया.

आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर

राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं, वे अपनी स्वतंत्रता पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि असली दुर्भाग्य तब शुरू होता है जब निर्भरता एक आदत बन जाती है. यह दोहराते हुए कि आत्मनिर्भरता केवल आयात, निर्यात या मुद्रा के बारे में नहीं है, मोदी ने जोर देकर कहा कि यह राष्ट्र की क्षमताओं से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि जब आत्मनिर्भरता कम होने लगती है, तो हमारी ताकत भी कम होने लगती है. अपनी क्षमताओं को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए, हमें अपनी आदतों पर ध्यान देने की जरूरत है.'

देश के किसानों का साथ देने का वादा 

अमेरिका का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को दूसरे की ताकत को कमजोर करने के बजाए अपनी ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें किसी की सीमा को छोटा करने की कोशिश में अपनी मेहनत को बर्बाद नहीं करनी चाहिए, बल्कि वह सारी शक्ति अपनी ऊर्जा को विस्तार देने में लगानी चाहिए. जिससे पूरी दुनिया हमारी ताकत का सम्मान करेगी. उन्होंने देश के किसानों का साथ देते हुए कहा कि मैं अपने देश के किसानों के लिए दीवार बनकर खड़ा हूं. उन्होंने भारत में कृषि और उद्योग में आत्मनिर्भरता को भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

Tags :