लाल किले से पीएम मोदी ने दिया अपना सबसे लंबा भाषण, 100 मिनट से भी ज्यादा समय तक देश को किया संबोधित

पीएम मोदी ने 2015 में 88 मिनट के भाषण के साथ व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रिकॉर्ड बनाया था. पंडित नेहरू ने 1947 में 72 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Longest Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से भाषण दिया. पीएम मोदी ने आज के दिन अपने कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण दिया. इसी के साथ उन्होंने अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया. पीएम मोदी ने इससे पहले 98 मिनट (1 घंटा 38 मिनट) का भाषण दिया था. 

पीएम मोदी ने 2015 में 88 मिनट का भाषण देकर व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रिकॉर्ड बनाया था. पंडित नेहरू ने 1947 में 72 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था.

किस प्रधानमंत्री ने दिया सबसे लंबा भाषण?

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपना पहला भाषण दिया था. जो की लगभग 65 मिनट का भाषण था. इसके अलगे साल 2015 में उन्होंने 88 मिनट का भाषण दिया था. पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस भाषण हर बार 1 घंटे से अधिक का रहा है. पीएम मोदी से पहले पंडित नेहरू ने 1947 में 72 मिनट और इंद्र कुमार गुजराल ने 1997 में 71 मिनट का भाषण दिया था.

सबसे कम समय का संबोधन 

नेहरू और इंदिरा गांधी के नाम सबसे छोटे भाषणों का रिकॉर्ड भी है, जिन्होंने क्रमशः 1954 और 1966 में केवल 14 मिनट का भाषण दिया था. पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी लाल किले से कुछ सबसे छोटे भाषण दिए थे. मनमोहन सिंह ने 2012 और वाजपेयी ने 32 और 35 मिनट का भाषण दिया था. वहीं 2002 और 2003 में वाजपेयी के भाषण और भी छोटे थे, जो 25 और 30 मिनट के थे. पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण का समय कुछ इस प्रकार है. 

  • 2014: 65 मिनट
  • 2015: 88 मिनट
  • 2016: 94 मिनट
  • 2017: 56 मिनट
  • 2018: 83 मिनट
  • 2019: 92 मिनट
  • 2020: 90 मिनट
  • 2021: 88 मिनट
  • 2022: 74 मिनट
  • 2023: 90 मिनट
  • 2024: 98 मिनट
Tags :